सबकी भागीदारी जरूरी,पहले मतदान फिर जलपान की बारी

प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन के को-ऑपरेटिव कॉलोनी कार्यालय परिसर में प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें अभियान में चिकित्सक व निजी अस्पताल संचालकों ने ली शपथ

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:37 PM

बोकारो. प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन के को-ऑपरेटिव कॉलोनी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रभात खबर का वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. एसोसिएशन पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली. लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. सभी ने कहा कि मतदान में सबकी भागीदारी जरूरी है. पहले मतदान फिर जलपान करेंगे. अभियान का नेतृत्व एसोसिएशन अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, डॉ बबलेश कुमार, प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. को-ऑपरेटिव कॉलोनी से नयामोड़ तक प्रभात फेरी निकाली गयी. सभी ने एकमत से कहा कि चुनाव के दिन पड़ोसियों, मित्रों व सहयोगियों को साथ लेकर बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करेंगे. ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. ताकि देश को स्वच्छ व कर्तव्यनिष्ठ प्रतिनिधि हासिल हो. मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है. इसे हमलोग हर हाल में निभायेंगे. मतदान का प्रतिशत बढ़ने से ही सही प्रत्याशी का चुनाव संभव है. वोट हमारा अधिकार है. इसलिए पहले मतदान करेंगे. उसके बाद ही कोई दूसरा कार्य करेंगे. एसोसिएशन पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ली और लोगों को शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version