Bokaro News : डीएवी ललपनिया में मना अभियंता दिवस

Bokaro News : डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के सभागार में अभियंता दिवस मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 16, 2025 11:09 PM

ललपनिया, डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के सभागार में अभियंता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भारत के सुप्रसिद्ध अभियंता भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक टीटीपीएस के डीजीएम अशोक प्रसाद और विशिष्ट अतिथि सर्वेश कुमार, नीरज कुमार वर्णवाल , धीरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, अशोक कुमार महतो थे. संगीत शिक्षक रोहित ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. विज्ञान शिक्षक कैलाश प्रजापति ने विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डाला. विज्ञान शिक्षक आनंद तिवारी के निर्देशन में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों पर प्रयोग प्रस्तुत किये. इसमें यज्ञसेनी सिंह देव, शांभवी महतो,अफसीन फातिमा,नजीब अलगफारी,अयान, लीना प्रिया, निशा, मान्या सिंह, सोनाक्षी महतो, अंशिका सिंह, वर्षा कुमारी शामिल हैं. वरिष्ठ अध्यापक राम निवास राय के साथ आनंद तिवारी, अरविंद कुमार, कैलाश प्रजापति, अमित कुमार, ज्योति कुमारी, भुवनेश्वर महतो, दीपक कुमार ने भी परियोजना कार्य में छात्र-छात्राओं की सहायता की. मौके पर प्राचार्य तन्मय बनर्जी, वरिष्ठ अध्यापक रणजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, राम निवास राय, अनुजा सिन्हा, सुभाष कुमार मिश्र, मनोज कुमार शास्त्री, संदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार झा, भास्कर यादव, ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, चयनिका पाल, मुकेश कुमार, अजमल हुसैन, अंजन कुमार सिंह आदि थे.

पिट्स मॉडर्न स्कूल में कार्यशाला आयोजित

ललपनिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में मंगलवार को इन हाउस कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास, रिसोर्स पर्सन प्रियंका सिन्हा और कोर कमेटी के सदस्यों ने उद्घाटन किया. कार्यशाला में 85 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. रिसोर्स पर्सन ने विद्यार्थियों के सामने आने वाली मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का अवलोकन प्रस्तुत किया. पढ़ाई, पाठ्येतर गतिविधियों और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि शिक्षा केवल मन तक ही सीमित नहीं, बल्कि हृदय तक भी पहुंचनी चाहिए. मौके पर नीलांजना दास गुप्ता, अजय कुमार, नंदिता भट्टाचार्य, शिल्पी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यशाला का संचालन रानी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पूजा खत्री ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है