Bokaro News : कोयला खदानों में सुरक्षित उत्पादन पर दिया गया बल
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके क्षेत्र की कारो परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र की कारो परियोजना में शुक्रवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना की टीम ने कारो खुली खदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. टीम में डीडीएमएस रवींद्र एसआर पाटिल, आइएसओ बीपी सिंह, कन्वेयर एसडीओसीएम परियोजना के पीओ शैलेश प्रसाद, खान प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, पीइ कुमार अमित व रामाशीष कुमार, सर्वेयर राजेश कुमार मिश्रा, वर्कमैन माइंस इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह व कमलेश प्रसाद सहित कारो पीओ सुधीर सिन्हा शामिल थे. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित कर किया. शहीद कर्मियों के याद में एक मिनट का मौन रखा गया. पीओ सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि कारो परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग हैं. कामगारों की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है. चालू वित्तीय वर्ष में 45 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य सभी के सहयोग प्राप्त करना है. अभी तक 17 लाख टन उत्पादन हुआ है.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कामगार पुरस्कृत
डीडीएमएस श्री पाटिल ने कहा कि अधिकारी व कर्मी सुरक्षा को लेकर खदान में काफी संजीदा रहे. माइंस में कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी है. कन्वेयर श्री प्रसाद ने कहा कि कामगार स्वयं सेफ्टी को लेकर जागरूक हो. जहां जोखिम भरा काम हो, वह करने से बचे. कोयला उत्पादन जरूरी है, परंतु उससे भी ज्यादा जरूरी अपनी सुरक्षा है. आइएसओ श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षित रह कर ही उत्पादन करना चाहिए. इस अवसर पर माइंस रेस्क्यू स्टेशन कारो के कर्मियों ने सुरक्षा आधारित नाटक प्रस्तुत किया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों संगठित व असंगठित कामगारों को अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. कलाकार तन्मय डे व विश्वनाथ घासी की टीम ने सुरक्षा को लेकर गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक आरपी यादव ने किया. मौके पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर भविष्य भारती, एएफएम प्रशांत प्रियर्शी, सेल ऑफिसर नीतीश कुमार, पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल, खान प्रबंधक चिंतामण मांझी, कारो सेफ्टी ऑफिसर संजय सिंह, इनमोसा के एरिया अध्यक्ष अनिल सिंह, शाखा सचिव निरंजन सिंह, शाखा अध्यक्ष डोमन पासवान, अजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, करमा तुरी, अभिमन्यु यादव, अजीत रंजन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
