Bokaro News : पत्रकारों की एकजुटता पर दिया जोर

Bokaro News : ऑल इंडिया स्माल मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने वनभोज का आयोजन किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 22, 2025 11:01 PM

ऑल इंडिया स्माल मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बोकारो जिला कमेटी द्वारा सोमवार को तेनुघाट छठ घाट में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बैठक भी हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रशांत कुमार सिन्हा व संचालन कानूनी सलाहकार सुभाष कटरियार ने किया. राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे झूठा मुकदमा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है. एसोसिएशन मामले पर मुहिम छेड़ चुका है, जिसको अंजाम तक पहुंचाना है. संगठन की मजबूती के लिए पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है.

बोकारो में प्रदेश कमेटी का कार्यक्रम जल्द

बताया गया कि बोकारो जिला में बहुत जल्द प्रदेश कमेटी का कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम में पहुंचे बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने कहा कि पत्रकारों के कारण समाज तक हर खबर पहुंचती है. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते हैं. धन्यवाद ज्ञापन महासचिव शिवशंकर नोनिया ने किया. मौके पर गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, अशोक राम, रजिस्ट्रार रितु रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, पिंकू कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, राजेश कुमार प्रजापति, शशि शेखर, भजनलाल महतो, पिंटू महथा, मनोज कुमार, प्रफुल महतो, धनंजय कुमार सिंह, प्रकाश यादव, कुंदन कुमार के अलावे पत्रकार कुलदीप कुमार, पंकज पांडेय, विल्सन फ्रांसिस, राजकुमार स्वर्णकार, संजय कुमार मिश्रा, अनंत कुमार, अमिताभ सिन्हा, प्रवीण कुमार पांडेय, दिनेश बनर्जी, अजय महतो, विद्युत महतो, सुमित कुमार, संदीप कुमार, दिलीप कुमार, बॉबी राज, पवन सिंह, प्यारेलाल, समीरुद्दीन अंसारी, अनिल शर्मा, मुकेश कुमार, सिराज अंसारी, रतन कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है