Bokaro News : डीवीसी के इडी ऑपरेशन ने किया प्लांट का दौरा
Bokaro News : डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के इडी ऑपरेशन ने बोकारो थर्मल पावर प्लांट का दौरा किया.
डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के इडी ऑपरेशन पीपी साह ने बुधवार को बोकारो थर्मल पावर प्लांट का दौरा किया. साथ में जीएम सुजीत कारक भी थे. डीवीसी के दोनों ऐश पौंड के निरीक्षण के बाद एचओपी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इडी ऑपरेशन ने कहा कि बोकारो थर्मल में ऐश पौंड अलार्मिंग मोड में चला गया है. पूर्व में 120 दिनों तक छाई का उठाव बंद रहा था. अभी नौ दिसंबर से भी छाई का उठाव बंद है. जेडइएनआइ एवं सारन एंड कंपनी द्वारा छाई का उठाव कार्य नहीं किया जा रहा है. कंपनी द्वारा छाई उठाव को लेकर वाहनों की संख्या नहीं बढ़ायी गयी है, जिसके कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है. छाई का उठाव नहीं होने पर 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट से उत्पादन बंद करना पड़ सकता है. ऐसा हुआ तो डीवीसी को प्रतिदिन पौने पांच करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही झारखंड में डीवीसी के कमांड वाले सात जिलों में बिजली आपूर्ति ठप हाेगी. ऐश पौंड से छाई उठाव की समस्या को देखते हुए डीवीसी रेल रैक से छाई उठाव के विकल्प पर विचार कर रहा है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जायेगा. बी पावर प्लांट के डिस्मेल्टिंग वाले एरिया में छाई जमा की जायेगी. इसके बाद यहां से रैक द्वारा छाई भेजी जायेगी.
स्थानीय अधिकारियों को दिये कई निर्देश
इससे पहले पावर प्लांट पहुंचने पर वरीय जीएम सह एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, जीएम एएमएस राजेश विश्वास आदि ने उनका स्वागत किया. इडी ऑपरेशन ने तकनीकी भवन स्थित सभागार में अभियंताओं के साथ बैठक की. पावर प्लांट से कम लागत पर बेहतर तरीके से बिजली उत्पादन, अधूरे व निर्माणाधीन प्रोजेक्टों को जल्द पूरा करने तथा टीम भावना के साथ काम करने का निर्देश दिया. इडी ने डैमेज कुलिंग टावर के मरम्मत कार्य, कंट्रोल रुम, बॉयलर, निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया. इडी ऑपरेशन ने सीएसआर कार्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में नये सत्र के कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीष कुमार चौधरी, डीजीएम अखिलेंदु सिंह, प्रबंधक सेफ्टी एके चौबे, भैरव महतो भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
