Bokaro News : राजभाषा कार्यान्वयन में डीवीसी को तीसरा पुरस्कार
Bokaro News : डीवीसी को राजभाषा कार्यान्वयन में तीसरा पुरस्कार मिला.
बोकारो थर्मल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से रविवार को हिंदी दिवस और पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन महात्मा मंदिर कंन्वेंशन गांधीनगर (गुजरात) में किया गया. मौके पर डीवीसी को ”ग” क्षेत्र में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए तीसरा पुरस्कार मिला. डीवीसी के इडी एचआर अखिलेश कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया. मुख्यालय के उप प्रबंधक राजभाषा आशुतोष पांडेय, बीटीपीएस के डीजीएम काली चरण शर्मा, सहायक नियंत्रक दीनानाथ शर्मा, शशि भूषण प्रसाद, केरल टुडू भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह भी थे उपस्थित
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार, केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष भतृर्हरि महताब, अहमदाबाद सांसद दिनेश मकवाना, प्रख्यात गुजराती साहित्यकार प्रो विजय पांड्या, राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या, डॉ मीनाक्षी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
