डुमरी उपचुनाव : I-N-D-I-A प्रत्याशी बेबी देवी का जनसंपर्क अभियान, कहा- झामुमो का झंडा फिर लहराना होगा

डुमरी उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो रहा है. आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी समेत अन्य प्रत्याशी वोटर्स को रिझाने में जुट गये हैं. बेबी देवी के पक्ष में सांसद से लेकर मंत्री तक वोट की अपील कर रहे हैं.

By Samir Ranjan | August 25, 2023 9:28 PM

Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. मुख्य रूप से आईएनडीआईए गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में कार्यकर्ता टोली बना कर भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं. शुक्रवार को बेबी देवी ने बोकारो जिला अंतर्गत नावाडही के भलमारा, कोदवाडीह, बारीडीह, सारूबेड़ा, कटघरा, गोबरगढ़ा, जुनोडीह, आहारडीह आदि गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए आशीर्वाद मांगा.

एकबार फिर झामुमो का झंडा लहराना होगा

जनसंपर्क अभियान के दौरान बेबी देवी ने कहा कि डुमरी की जनता को भ्रमित कर सिल्ली व रामगढ़ के लोग डुमरी में झंडा बदलने की खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. जनता तय करें कि आपका नेता सिल्ली व रामगढ़ का होगा या डुमरी का. डुमरी के विकास व हर गरीब, किसान और मजदूर के हक को लेकर पुन: झामुमो का झंडा यहां लहराना होगा. कहा कि दिवंगत जगरनाथ महतो पूरे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में एक अभिभावक की भूमिका में रह कर हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़े रहे. अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में हर पंचायत को मुख्य पथ से जोड़ा. हर गांव में बिजली व पानी की सुविधा मुहैया करायी. शिक्षा मंत्री रहते हुए क्षेत्र में कई काम किये. इस मौके पर प्रमुख पूनम देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, मुखिया मुक्ती देवी, गायत्री देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, पंसस अशोक महतो, मन्टु नायक, भूषण महतो, डेगलाल महतो, चिंतामणी महतो, जानकी महतो, शिबू महतो, विलसी देवी, हेमंती देवी, गीता देवी, आशा देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, संगीता देवी, काजल देवी आदि थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :I-N-D-I-A प्रत्याशी बेबी देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान,बेरमो विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

नावाडीह के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने बेबी देवी के समर्थन का लिया निर्णय

नावाडीह प्रखंड के सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की बैठक कोदवाडीह में शुक्रवार को प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ने किया. डुमरी उपचुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी को जीत दिलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रत्याशी के पुत्र झामुमो नेता अखिलेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान दिया गया है. चार साल में हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान लायी गयी है. उपचुनाव में सभी पंचायत प्रतिनिधि तन, मन लगाकर सेवा का एक मौका दें. पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की तरह बेबी देवी सभी की आवाज बनेंगी. इस मौके पर उप प्रमुख हरिलाल महतो, मुखिया संघ सचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा, मुखिया नंदलाल नायक, विजय कुमार रवि, आरती कुमारी, मुक्ति देवी, देवेन्द्र महतो, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश पारो, पंसस कालेश्वर महतो, अशोक कुमार महतो, गोपाल यादव, प्रीति पटेल, ममता भट्टाचार्य, पूर्व मुखिया भेखलाल महतो, जगरनाथ महतो, कुलदीप कुमार महतो, बालेश्वर महतो, महबूब आलम, फजले हक राय, दुर्गाचरण महतो, हरेंद्र महतो, डेगालाल महतो, नवल किशोर महतो आदि मौजूद थे.

राजमहल सांसद विजय हांसदा ने ऊपरघाट में किया जनसंपर्क

इधर, बेबी देवी के पक्ष में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को ऊपरघाट की चार पंचायतों के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कहा कि डुमरी विधानसभा में पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो ने विकास की गंगा बहायी है. डुमरी की जनता बेबी देवी को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजें. इस मौके पर झामुमो नेता गंगाराम महतो, मदन हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, करमचंद सोरेन, सोनाराम मरांडी, श्यामसुंदर महतो, कमल प्रसाद महतो, पूर्व मुखिया कमरूल अंसारी, नवीन सोरेन, गुरु प्रसाद पटेल, भुनेश्वर राम तुरी, सरयु प्रसाद शर्मा, गजाधर महतो, जयनंदन महतो, सुरेंद्र महतो आदि थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बेबी देवी के लिए मंत्री हफीजुल हसन मांग रहे वोट, चलाया जनसंपर्क अभियान

परिवहन व कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने चलाया जनसंपर्क अभियान

दूसरी ओर, राज्य के परिवहन और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने बेबी देवी के पक्ष में प्रखंड के अतकी और छछंदों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके पूर्व मंत्री सोरेन बेरमो मोड़ स्थित पार्टी उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की. कहा कि राज्य सरकार के कार्य को देख कर विपक्ष घबरा गयी है. ईडी द्वारा सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है. हेमंत सोरेन सरकार जनता की बुनियादी सवालों पर काम कर रही है. राज्य सरकार का दो साल कोरोना में ही गुजर गया. कई राज्यों में कोरोना के दौरान बाहर गये मजदूरों की मौत हो गयी. लेकिन, झारखंड सरकरा सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया. झारखंड अलग होने के बाद 20 सालों तक विपक्ष के हाथों में राज्य की बागडोर रही. इसमें क्या हुआ यह जनता को मालूम है. यह वही लोग हैं जो 1985 स्थानीय नीति बना कर लड्डू वितरण किया था और आज 1932 की मांग करते हैं. हमारी सरकार बीजेपी और आजसू की तरह झूठ की राजनीतिक नहीं करती. डुमरी उपचुनाव में जनता विपक्ष को करार जवाब देगी. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार महतो, कारी बरकत अली, राज कुमार पांडेय, उप प्रमुख उपेंद्र महतो, मिथलेश महतो, राज कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

उपचुनाव को लेकर मतदान दल के कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

इधर, डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय व गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान दल के कर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया. 1640 मतदान कर्मी में से 1619 कर्मी उपस्थित एवं 21 कर्मी अनुपस्थित रहे. सर जेसी बोस बालिका उविय केंद्र पर दोनों पालियों में सामान्य प्रेक्षक, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी नीतू कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार सिन्हा ने सभी प्रशिक्षण कक्ष में संचालित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. वहीं, प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था, 20 इको कंपनी गठित

चुनाव से जुड़े कार्यों को विस्तार से बताया

प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के समाप्ति पश्चात की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया, प्रपत्र भरने का तरीका बताया गया. सभी मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट को संयोजन कर मॉक पोल करने एवं साथ ही साथ प्रपत्र भरने का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी. मॉक पोल के समाप्ति के बाद मतदान शुरू करने की बात कही गयी. मॉक पोल के दौरान दिये गये वोट को क्लियर करने एवं वीवीपैट स्लिप निकालकर उसके पीछे मॉक पोल का मोहर लगाना और उसे सील करने की जानकारी दी गयी. पीठासीन अधिकारी के लिए पांच प्रपत्र पीठासीन की डायरी एवं रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा प्रपत्र को भरने के संबंध में बताया गया. मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान एवं खराबी आने पर रिप्लेसमेंट करने के बारे में एवं उससे संबंधित प्रपत्र भरने के बारे में भी बताया गया. टेंडर वोट, चैलेंज वोट तथा टेस्ट वोट आदि की जानकारी दी गयी. पिंक बूथ के लिए नियुक्त महिला मतदान कर्मियों को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय, संजीव कुमार, परमानंद महतो, आदित्य झा, सलीम अंसारी, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, विजेंद्र सेठ आदि ने दिया.

घर में ही डाक मत पत्र से मतदान करेंगे दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक : एसडीएम

डुमरी एसडीएम मो शहजाद परवेज ने शुक्रवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर उपचुनाव संबंधित कई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग रांची द्वारा वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और निर्वाचन नामावली में इंगित किये गये दिव्यांगजनों को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गयी है. ऐसे मतदाता 31 अगस्त, 2023 या फिर दो सितंबर 2023 को नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में अपने घर में ही डाक मत पत्र से मतदान करेंगे. इस दौरान संबंधित बूथ के बीएलओ सहित चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के बीएलए भी उपस्थित रहेंगे. पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी, ताकि मतदान निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो. 80 वर्ष से अधिक उम्र के 145 मतदाता एवं 117 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग डाक मत पत्र द्वारा अपने घर में ही मतदान करने की इच्छा जतायी है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : करीब 3 लाख मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला, 373 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

स्वीप कोषांग ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

स्वीप कोषांग, गिरिडीह द्वारा शुक्रवार को डुमरी अंचल कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली अंचल कार्यालय से निकल कर क्षेत्र का भ्रमण किया. रैली में शामिल आंगनबाड़ी केंद्रों की दर्जनों सहायिकाओं व सेविकाओं ने मतदाताओं से डुमरी उपचुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, वोट हमारा अनमोल है, कभी न लेंगे मोल लोकतंत्र का है यही आधार, मतदाता करें अपने मत का सही अधिकार, बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है आदि नारे लगाये जा रहे थे. जागरूकता रैली में स्वीप कोषांग गिरिडीह प्रभारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, डुमरी सीओ धनंजय गुप्ता, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता खोपलाल राम, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता मनोज कुमार चौरसिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कौशिक अप्पू, वरीय एलएस पूनम जायसवाल आदि उपस्थित थे.

रैपिड एक्सन फोर्स की टीम ने किया फ्लैग मार्च

उपचुनाव को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने शुक्रवार को पचंबा थाना इलाके में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह व आरएएफ के सहायक कमांडेंट दीलीप कुमार बेहरा शामिल थे. टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान पचंबा थाना से निकल कर पूरे इलाके का भ्रमण किया. इस बाबत सहायक कमांडेंट दीलीप कुमार बेहरा ने बताया कि छह दिनों के लिए टीम गिरिडीह पहुंची है. गिरिडीह जिला संवेदनशील है, ऐसे में हर साल आरएएफ की टीम गिरिडीह पहुंचती है और यहां की स्थिति का अवलोकन करती है. उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : चंद्रपुरा प्रखंड में है सबसे कम 45 मतदान केंद्र, फिर भी जगरनाथ महतो को मिले हैं सबसे अधिक वोट

Next Article

Exit mobile version