Bokaro News : ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डीपीएस-चास ओवरऑल चैंपियन
Bokaro News : जिला अंतर-विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप
Bokaro News : बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल-चास में आयोजित चौथी बोकारो जिला अंतर-विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 मार्शल आर्ट्स में डीपीएस-चास की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. आदर्श विद्या मंदिर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 की टीम तीसरे स्थान पर रही. मुख्य अतिथि कुमारी हेमलता बून (जिला खेल पदाधिकारी, बोकारो) व विशिष्ट अतिथि डॉ मनीषा तिवारी (निदेशिका/प्राचार्या, डीपीएस-चास) ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. आयोजन में झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष विजय भारती, संयुक्त सचिव प्रणव कुमार व बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव भोला महतो उपस्थित थे. चैंपियनशिप में डीपीएस चास, डीपीएस बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, सेंट जेवियर्स बोकारो, रेनबो पब्लिक स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल और चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
