Bokaro News : पेटरवार में प्रमंडल स्तरीय कुड़मी कुड़मालि जडुआहि

Bokaro News : 20 सितंबर को आहूत रेल टेका आंदोलन को समर्थन का निर्णय

By MANOJ KUMAR | May 19, 2025 12:36 AM

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित विवाह मंडप में रविवार को कुड़माली भाखि-चारि आखड़ा के सौजन्य से प्रमंडल स्तरीय एक दिनिआ कुड़मी कुड़मालि जडुआहि का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से आगामी जनगणना में आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों द्वारा जाति-कुड़मि, भाषा-कुड़मालि दर्ज करने एवं कुड़मी समाज द्वारा 20 सितंबर को आहूत रेल टेका आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया. साथ-ही-साथ यह जागरूकता कुड़मि समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए अभियान चला कर गांव और पंचायत स्तर की कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. इसस निर्णय को जुड़वाही में आये हुए 43 प्रखंड के कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि लालदेव कड़वाआर एवं संचालन महादेव डुंगरिआर ने किया. बैठक में दीपक पुनरिआर, सुरेश बानवाआर, अखिलेश्वर केसरिआर, प्रह्लाद हिंदीआर, कृष्णा टिड़ुआर, उमेश ड़ुगरिआर, जगेश्वर महतो नागबंशि, मथुरा महतो, संजय ड़ुगरिआर, बेनीलाल टिड़ुआर, रामू काड़वाआर, शक्तिधर टिडुआर, राजकुमार जालबानवार, संतोष टिड़ुवार, राजेंद्र मुखिया, केदार बनवाआर, सोहनलाल टिडुआर, राहुल कछुआर, कवि कैलाश हिन्दीआर, हुकूमनाथ केसरिआर, कुमार ऋषि, सुदामा, रोहित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है