Bokaro News : चास स्वर्ण बणिक समिति का हुआ विस्तार
Bokaro News : बैठक में समाज के विकास पर दिया गया जोर. अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण को विकसित करने का लिया गया निर्णय.
चास, स्वर्ण बणिक समिति चास की बैठक बुधवार को चास पुराना बाजार में की गयी. अध्यक्षता नवनियुक्त सभापति दीपक दे ने की. सर्वसम्मति से समिति का विस्तार किया गया. सभापति दीपक दे, उपसभापति बंकू बिहारी सिंह, कोषाध्यक्ष गणेश दे दलाल, महामंत्री बबलू दे, सचिव राजू सिंह, सह सचिव सुबोध अड्डी, बादल दे सतीश दत्त, अजीत दत्त, लक्ष्मी कांत पाल, बासुकी दत्त, संगठन सचिव शिष्य कंठ दे और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दामोदर दत्त, नेपाल दे, श्याम पाल निमाई दत्त, भक्ति सिंह, सपन दत्ता, विदेशी सिंह, शंकर दत्त, मागु दत्त, उज्जवल दे, महेश्वर, देबू दत्त को चयन किया गया. सभापति श्री दे ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. सभी सदस्यों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द समाज के सभी सदस्यों को समिति के माध्यम से सदस्य बनाया जाएगा एवं अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण को विकसित करने के लिए बैठक का आयोजन होगा. समाज की ओर से एक वन भोज सह मिलन समारोह का भी आयोजन होगा. वरिष्ठ सदस्य देबू पाल ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बेहतर कार्य करने के लिए आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
