Bokaro News : साइबर ठगों के निशाने पर हैं बोकारो के लोग

Bokaro News : बोकारो वासियों ने साल भर में गंवाये दो करोड़ 56 लाख 15 हजार रुपये, बढ़ रहा आंकड़ा, एक क्लिक किया और पैसे गायब कई कथित डिजिटल अरेस्ट में ठगे गये.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 7, 2026 11:22 PM

रंजीत कुमार, बोकारो, बोकारोवासी साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं. यहां एक साल (जनवरी से दिसंबर 2025) में दो करोड़ 56 लाख 15 हजार रुपये ठग लिये. यह आंकड़ा साइबर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार है, जबकि दर्जनों लोग ठगे जाने के बाद भी थाना नहीं पहुंचते है. रोजाना किसी ना किसी तरह से लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं. सरकारी योजनाओं का फर्जी लिंक बना कर जनता को परोसा जा रहा है. ऐसे में साइबर ठग के झांसे में आसानी से लोग आ जाते है. सभ्रांत लोगों को कुरियर में ड्रग्स होने, बच्चों के सेक्स रैकेट का हिस्सा बताकर, विदेश से उपहार आने, कथित रूप से डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य कई तरह की आपराधिक कहानी गढ़ कर फंसा रहे हैं. साइबर थाना में 34 मामलों का अनुसंधान किया जा रहा है.

अब तक एक बड़े मामले में पुलिस को मिली सफलता

मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम ने एक बड़े मामले में अब तक बड़ी सफलता पायी है. टीम ने तीन जून 2025 को इंदौर से तीन साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामले में साइबर ठगों ने 28 मार्च 2025 को फर्जी स्टॉक मार्केट बनाकर बोकारो के उत्तम कुमार सिन्हा से 14 लाख 73 हजार निवेश कराकर लाभ देने का झांसा दिया था. समय रहते श्री सिन्हा ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद तीन साइबर फ्राड को साइबर थाना ने इंदौरा से जाल बिछा कर पकडा. कई मामलों में अनुसंधान जारी है.

एक डीएसपी सहित 11 सदस्यीय टीम

साइबर अपराधियों से निपटने के लिए बोकारो के सेक्टर वन सी स्थित आवास संख्या 483 में साइबर थाना खोला गया है. थाना के नियंत्रण पदाधिकारी मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता हैं. इनके अलावा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित तीन इंस्पेक्टर व सात सब इंस्पेक्टर रैंक के तकनीकी प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी थाना में पदस्थापित किये गये है. जो लगातार साइबर अपराधियों से निपटने में जुटे रहते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है