Bokaro News : विस्थापितों ने ठप किया कोयला उत्पादन और डिस्पैच

Bokaro News : बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी में विस्थापितों ने उत्पादन कार्य ठप करा दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 7, 2026 10:58 PM

बीसीसीएल बरोरा प्रक्षेत्र की दामोदा कोलियरी में बुधवार को सिजुआ गांव के रैयत विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर उत्पादन कार्य ठप करा दिया और धरना पर बैठ गये. उत्पादन कार्य में लगी मशीनें खड़ी रह गयीं और कर्मी व अधिकारी कार्यस्थल पर बैठे रहे. आंदोलन के कारण लगभग 480 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन बाधित हुआ. कोयला डिस्पैच भी बंद रहा. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेएमएम नेता राजकुमार महतो ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों से नियोजन, मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर किया वायदा पूरा नहीं कर रहा है.

पीओ विजय कुमार सिंह ने बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारियों से फोन पर आंदोलनकारियों की बात करा कर आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास किया. लेकिन आंदोलनकारी अड़े रहे. देर शाम तक आंदोलन जारी था. आंदोलन में काली चरण महतो, छक्कन महतो, पूरन महतो, अशोक महतो, लगन महतो आदि शामिल हैं.

कोयला उठाव का था अंतिम दिन

पीओ ने बताया कि रैयतों के अलग-अलग गुट के आंदोलन के कारण कोलियरी का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. महाप्रबंधक स्तर पर रैयतों के साथ वार्ता की जायेगी. डिस्पैच अधिकारी रूपक महतो ने बताया कि विभाग को 866 मीट्रिक टन स्टीम कोयले के उठाव की निविदा मिली है. एक सौ मीट्रिक टन कोयले के उठाव का अंतिम दिन है. कोयला उठाव नहीं होने से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है