Bokaro News : गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार का निर्देश

Bokaro News : राम रतन उच्च विद्यालय, ढोरी में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 7, 2026 11:04 PM

राम रतन उच्च विद्यालय, ढोरी में बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें बेरमो प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी व अन्य कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ मुकेश कुमार ने विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. साथ ही पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जानकारी बीआरपी व सीआरपी से ली.

बीडीओ ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गुरुजी क्रेडिट कार्ड का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जरूरतमंद छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन कराये. राशि के अभाव में किसी को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़े. सरकार की सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से शत-प्रतिशत छात्राओं को आच्छादित करने का निर्देश दिया. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में बेरमो प्रखंड ने राज्य स्तर में बेहतर रैंक प्राप्त किया है. बीडीओ ने मध्याह्न भोजन, पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति, बैंक खाता खोलने, विद्यालय व परिसर की स्वच्छता, पेयजल व हैंडवाश की व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की.

बेरमो में बीएलबीसी की मासिक समीक्षा बैठक

बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बीएलबीसी की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें एलडीएम बेरमो, प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक शाखाओं के मैनेजर तथा सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे. बैठक में बैंक से प्राप्त शिकायतों के बारे में संबंधित बैंकों से जानकारी ली गयी. मौके पर अंजन सिंह, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार पांडेय, श्रीमती महतो, सार्जन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है