Bokaro News : इंटर के जिला टॉपर्स को किया सम्मानित

Bokaro News : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, बोकारो ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

By MANOJ KUMAR | June 16, 2025 12:34 AM

Bokaro News : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, बोकारो ने रविवार को सिटी पार्क में समारोह आयोजित कर सरकारी प्लस टू विद्यालयों के इंटरमीडिएट जिला टॉपर्स को सम्मानित किया. कार्यक्रम में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के बोकारो जिला टॉप टेन में शामिल मेधावी छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो, सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करने की सलाह दी. संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक ने बच्चों को सम्मानित करने के लिए संघ की सराहना की. वहीं, सचिव डॉ अवनीश कुमार झा, डॉ राखी बरनवाल व सुधा कुमारी को मातृ दिवस के अवसर काव्य रचना प्रतियोगिता में शानदार काव्य रचना के लिए संघ ने सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पीएमश्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के मेधावी छात्र किशन महाराज व प्लस टू उच्च विद्यालय, पेटरवार के कुशाग्र बुद्धि छात्र शंभु शरण पांडेय को भी संघ ने सम्मानित किया. समारोह को उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत पांडेय, कौशल कुमार मुखर्जी,दीपा पंकज लाटा, लालचंद रजक, कोषाध्यक्ष राजदेव साहू, संयुक्त सचिव डॉ शक्ति पद महतो, संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, उप संगठन मंत्री श्वेता कुमारी उपाध्याय एवं मुकेश कुमार यादव, सोशल मीडिया प्रभारी प्रद्युत कुमार, एचएम मनोज कुमार दत्ता, विद्यालय प्रतिनिधि कृपा शंकर महतो, प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, श्वेता समेत सभी जिला टॉपर्स ने संबोधित किया. संचालन लालचंद रजक व डॉ राखी बरनवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशिकांत पांडेय व अमर कुमार महतो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है