Bokaro News : जीएम कार्यालयों पर सीसीएल सीकेएस का प्रदर्शन
Bokaro News : सीसीएल सीकेएस की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा जीएम कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
फुसरो/कथारा, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा जीएम कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया गया. कोयला मंत्री के नाम प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा. ढोरी में प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों को अधिकारों से वंचित कर रहा है. शोषण किया जा रहा है. रामेश्वर कुमार मंडल ने कहा कि महिला कर्मियों के लिए कार्यस्थल पर अलग प्रसाधन गृह, पेयजल, क्रेच रूम व सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाये जाये. भूमि अधिग्रहण पाॅलिसी में आवश्यक सुधार कर पूरे कोल इंडिया में एक नीति अपनायी जाये. फुली गोप व अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोयला चोरी पर रोक लगायी जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल रविदास व संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. मौके पर फूलचंद किस्कू, शाहनवाज खान, वीरेंद्र गुप्ता, प्रमोद शर्मा, नरेश प्रसाद, भुनेश्वर, भोला राम, मनोज कुमार, सोमनाथ मिश्रा, अरविंद ठाकुर, संदीप उरांव, प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमिति कुमारी, लखि बाला देवी, ज्योति, उर्मिला, सीमा, देवी, इंडिया देवी, सरिता कुमारी, कुंडा सिंह, प्रशांत मिश्रा, गणपत, जमुना नोनिया, संदीप उरांव, वीरू मिश्रा, शंकर दास, निरंजन वर्मा, मिथिलेश चौहान, अभय तिवारी, मुकरी राम, राजेश मिश्रा, संजय मिश्रा, बलाल हुसैन, बरहन लोहार आदि मौजूद थे.
कथारा में प्रदर्शन से पहले जुलूस निकाला गया. धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो सचिव राजू स्वामी ने कहा कि कोयला मजदूरों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा जुलाई माह से कई चरणों में आंदोलन किया जा रहा है. मांगों पर जल्द पहल नहीं की गयी तो तीव्र आंदोलन किया जायेगा. क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, संगठन मंत्री विजयानंद प्रसाद, मोहम्मद फिरोज, यदुनाथ गोप, बुधन प्रजापति, एमएन सिंह, बैजनाथ दूबे ने भी संबोधित किया. मौके पर कथारा कोलियरी शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, जीएम यूनिट सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राकेश कुमार, हेमलाल पटवा, मुकेश कुमार सिन्हा, सीताराम, हेमलाल मंडल, अजित एक्का आदि उपस्थित थे.ये हैं मुख्य मांगें
सभी अंडर ग्राउंड खदानों में मैनराइडर, सभी खदानों में पेयजल सुविधा, महिला व पुरुष कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालय, नियमित गैर अधिकारी कर्मियों की भर्ती, ठेका मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा, आवास, जॉब सुरक्षा, सालाना बोनस, सीएमपीएफ भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों को सीपीआरएमएस में कैशलेस उपचार की सुविधा, 100% आउटसोर्सिंग प्रॉफिट शेयरिंग पर तत्काल रोकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
