Bokaro News : विस्थापित महिलाओं ने रोड सेल ट्रकों को रोका

Bokaro News : विस्थापित महिला समिति द्वारा रोड सेल ट्रकों को रोक दिया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 11, 2025 10:34 PM

सीसीएल कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में हक की मांग को लेकर गुरुवार को विस्थापित महिला समिति द्वारा रोड सेल ट्रकों को रोक दिया गया. इसके कारण खाली व लोड ट्रकों की कतारें लग गयी. समिति की सदस्य श्रीमती देवी, गेंदिया देवी, अमना खातून ने कहा कि कथारा वाशरी स्लरी व रिजेक्ट रोड सेल में विस्थापित महिलाओं को अधिकार मिलता रहा है. लेकिन कथारा कोलियरी के आरओएम रोड सेल में नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में 10 दिसंबर को क्षेत्र के जीएम को भी पत्र प्रेषित किया गया. इस पर पहल नहीं की गयी. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, चक्का जाम आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर आशा देवी, संजोती देवी, शहरबानो, झुपरी देवी, गौरी देवी, जिरवा खातून आदि थीं.

एसडीओ से मिला विस्थापित संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल

स्थानीय विस्थापित संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को तेनुघाट में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ से मिला और उन्हें सीसीएल की कथारा कोलियरी व वाशरी में चल रहे रोड सेल की गतिविधि से अवगत कराया. सेल संचालन समिति गठन करने की मांग की. कहा कि रोड सेल में विस्थापितों को भागीदारी नहीं मिलने पर 16 दिसंबर से समिति द्वारा रोड सेल का चक्का जाम किया जायेगा. एसडीओ ने प्रबंधन के साथ जल्द वार्ता कराने का आश्वासन दिया. मौके पर समिति के मथुरा यादव, गोविंद यादव, राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार, नरेश यादव, इम्तियाज अंसारी, गोपाल यादव कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह, मंटू यादव, भुनेश्वर रजवार, इकबाल अहमद, लाल यादव, राजेंद्र यादव,मनोज रवानी, ज्ञानेश्वर यादव, खीरोधर यादव, प्रकाश रविदास, प्रदीप यादव, फरीद अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है