Bokaro News : मांगों को लेकर विस्थापितों ने की सड़क जाम
Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी व वाशरी से सटे गांवों के विस्थापित कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे.
कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी व वाशरी से सटे विस्थापित गांव के ग्रामीण कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर शनिवार को आंदोलन पर उतरे. सीपीपी स्थित वाशरी सुरक्षा गेट के समक्ष रोड सेल ट्रकों को रोक दिया. प्रबंधन व सेल संचालन कमेटी को चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं की गयी तो सात सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम होगा. विस्थापित राजेश रजवार व लाल यादव ने कहा कि बांध, महली बांध व बांध बस्ती के ग्रामीणों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. सेल संचालन कमेटी में उनकी भागीदारी नहीं है.
प्रबंधन व सेल संचालन कमेटी से करायी जायेगा वार्ता
बाद में कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने विस्थापितों से बात की और कहा कि एक-दो दिनों का समय दें, प्रबंधन व सेल संचालन कमेटी से वार्ता कर न्याय दिलाया जायेगा. इसके बाद आंदोलन वापस लिया गया. मौके पर मिथिलेश रजवार, भुनेश्वर रजवार, गोविंद यादव, मालती देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
