Bokaro News : आदिवासी गांवों का विकास करने पर चर्चा
Bokaro News : गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई.
ललपनिया, गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. सीओ सह मुख्य ट्रेनर आफताब आलम व बीडीओ महादेव कुमार महतो ने उद्घाटन किया. सीओ ने कहा कि सरकार का आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है. कार्यशाला में 72 आदिवासी बाहुल्य गांवों से चिह्नित किये हुए कर्मयोगियों को शामिल किया गया. कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बहुल गांवों का समुचित विकास करने के लिए गांव स्तर पर टीम गठित करना है और विकास कार्यों का चयन करना है.
अभियान में जुड़े कर्मियों को दी गयी कई जानकारी
बीडीओ ने कहा कि चिह्नित 72 गांवों के लोगों को सरकार की आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, शौचालय, बाल विकास, कृषि, मनरेगा का लाभ दिलाना है. लोगों के जीवन स्तर में बदलाव को लेकर मिल कर कार्य करना है. कार्यशाला में ट्रेनर द्वारा अभियान में जुड़े कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राज किशोर मिश्रा, अनिल कुमार टैगोर, रोहित कुमार मंडल व मीनू कुमारी ने भी प्रशिक्षण दिया. मौके पर एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
