Bokaro News : परिवार और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के योगदान पर चर्चा
Bokaro News : ढोरी में सप्तशक्ति संगम सह मातृशक्ति सम्मेलन
Bokaro News : प्रतिनिधि, फुसरो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में गुरुवार को सप्तशक्ति संगम सह मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजिका सप्त शक्ति संगम उत्तर पूर्व क्षेत्र की डॉ पूजा, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजिका रंजना सिंह, अध्यक्षा गीता कुमारी, संकुल संयोजिका भगवती नोनिया, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिछरी की प्रधानाचार्य झरना चटर्जी आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की. छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और नाट्य मंचन के माध्यम से महिला सशक्तीकरण और भारतीय संस्कृति का संदेश दिया. मुख्य अतिथि डॉ पूजा ने कहा भारतीय संस्कृति में परिवार को एक मूलभूत इकाई माना जाता है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक समृद्धि का आधार है. इसका उद्देश्य परिवारों में देश के प्रति जिम्मेदारी, सामाजिक समरसता और अच्छे नागरिक कर्तव्यों की भावना जागृत करना है. कहा कि परिवार के माध्यम से ही जीवन मूल्य, मान्यताएं और संस्कार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होते हैं. पारिवारिक सहयोग और अनुशासन से संसाधनों का उचित उपयोग होता है, जिससे समाज में स्थिरता आती है, इसलिए हम सभी को मां होने के नाते अपनी बच्चियों को सही शिक्षा एवं अनुशासन देना चाहिए, जिससे भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिले. वहीं संकुल संयोजिका भगवती नोनिया ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में निहित सात शक्तियों को जागृत करना और उन्हें समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है. प्रांतीय संयोजिका रंजना सिंह ने महिला की भूमिका को परिवार और समाज के विकास से जोड़ते हुए कहा कि महिला परिवार की प्रथम गुरु होती है, जो माँ, बहन, पत्नी और बेटी के रूप में संस्कार, प्रेम और एकता का वातावरण बनाती हैं. संयोजिका संजू ठाकुर ने माताओं के साथ प्रश्नोत्तरी खेल खेला. इस दौरान माताओं से कई प्रश्न पूछ, जिसका जवाब देने वाली माताओं को तुलसी का पौधा एवं कलम देकर पुरस्कृत किया गया. कुछ माता ने बताया कि इस आयोजन से उन्हें क्या प्रेरणा मिली और ऐसे आयोजनों को क्यों आयोजित किया जाना चाहिए. मंच संचालन विभा सिंह व शैलबाला कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. . मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या प्रदीप कुमार महतो, सचिव धीरज कुमार पांडेय, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, धनबाद विभाग निरीक्षक नीरज लाल सहित आचार्य-आचार्यों में कुमार गौरव, नित्यानंद मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, मंतोष प्रसाद, जय गोविंद प्रमाणिक, राजेंद्र पांडेय, देवाशीष ओझा, सूरज कुमार, शिवपूजन सोनी, दीपक कुमार, राहुल, आचार्या शैलबाला कुमारी, संजू ठाकुर, सीमा झा, विभा सिंह, अनिता कुमारी, सुषमा कुमारी, निशा प्रिया, प्रीति प्रेरणा सिंह, इंद्राणी सिंह राय, नंदनी कुमारी, वीणा आदि सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
