Bokaro News : आरएसएस की बैठक में कार्यक्रमों पर चर्चा

Bokaro News : आरएसएस नावाडीह खंड की बैठक रविवार को नावाडीह में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 10:33 PM

नावाडीह. आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नावाडीह खंड की बैठक रविवार को नावाडीह में हुई. शताब्दी वर्ष व विजयादशमी उत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. जिला कार्यवाह भोला जी ने बताया कि विजयादशमी उत्सव संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यह समाज में राष्ट्र भावना और अनुशासन का संदेश देता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. मौके पर जिला सह कार्यवाह कुंवर महतो, खंड कार्यवाह लालचंद महतो, सह कार्यवाह बालेश्वर महतो, ललन कुमार, बौद्धिक प्रमुख जितेंद्र शर्मा, विहिप के दिलीप कर्मकार, एकल अभियान के नंदकिशोर महतो, खरपिटो पंसस डिलेश्वर महतो, भाजपा के निर्मल महतो, रणविजय सिंह, नारायण कानू, नरेश गुप्ता, करण कुमार, दिलीप तुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है