Bokaro News : ढोरी प्रक्षेत्र को 10 व खास ढोरी प्रोजेक्ट को मिले 8 अवार्ड

Bokaro News : खान सुरक्षा महोत्सव मगध एवं संघमित्रा प्रक्षेत्र के बचरा परियोजना में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 1:46 AM

Bokaro News : फुसरो. सीसीएल का 67 वां खान सुरक्षा महोत्सव मगध एवं संघमित्रा प्रक्षेत्र के बचरा परियोजना में आयोजन किया गया. इसमे ढोरी क्षेत्र के खास ढोरी परियोजना को 8 अवार्ड सहित प्रक्षेत्र को 10 अवार्ड दिया गया. अवार्ड महोत्सव के मुख्य अतिथि डीजीएमएस डीजी उज्ज्वला और सीसीएल सीएमडी एनके सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. खास ढोरी पीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीसीएल भूमिगत खदानों में समग्र प्रथम पुरस्कार सहित खदानों का खनन कार्य एवं कोयले की धुल का उपचार, प्रकाश व्यवस्था सफेदी पेयजल पीएमई और वीटीसी मे सर्वश्रेष्ठ कार्य, सर्वेक्षण और खदान योजना, कानूनी और डीजीएमएस नियमों का पालन करने के अलावा खदानों में सपोर्ट, स्वच्छता सुरक्षा जागरूकता और डिजिटल पहल और विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है. श्री सिंह ने बताया कि सीसीएल के भूमिगत खदानों सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त कर परियोजना सहित प्रक्षेत्र का मान बढ़ाया है. मौके पर एसओ माइनिंग मनोज कुमार पाठक, परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सहित अभिषेक कुमार, प्रमोद मांझी, शिवव्रत नोकिया, विकास कुमार, आलोक कुमार, रविकांत सिंह, वेंकटेश चेकों, संजीव कुमार राय, सुखदेव तुरी, गोविंद सिंह, रमेश तुरी आदि लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है