Bokaro News : किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए किया प्रेरित

Bokaro News : कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में जिला स्तरीय किसान-वैज्ञानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयाेजन, फसल उत्पादन की नयी तकनीकों और बेहतर प्रबंधन के तरीकों पर चर्चा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 16, 2025 10:46 PM

पेटरवार, कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में मंगलवार को जिला स्तरीय किसान-वैज्ञानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), बोकारो की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 60 किसानों ने भाग लिया. उद्घाटन वरिष्ठ वैज्ञानिक व केंद्र प्रभारी डॉ रंजय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. डॉ सुषमा सरोज सुरीन ने फसल उत्पादन की नयी तकनीकों और बेहतर प्रबंधन के तरीकों पर चर्चा की. जिससे किसानों को अधिक उपज प्राप्त करने में मदद मिलेगी. डॉ सुषमा ललिता बाखला ने जैविक खेती और टिकाऊ कृषि के महत्व को विस्तार से समझाया और किसानों को पर्यावरण के अनुकूल खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया. डॉ एसपी कुमार ने उन्नत बीज, सिंचाई और कृषि तकनीक के उपयोग के बारे में बताया. जिससे खेती को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है. किसानों ने प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि वे वैज्ञानिकों द्वारा दी गई सलाह को अपनी खेती में अवश्य अपनाएंगे. डीइडब्लूपी और एनएफएसएनएन योजनाओं के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में जनसेवक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है