Bokaro News : पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक दायित्व की जरूरत : अधिशासी निदेशक
Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट में पर्यावरण माह के अंतर्गत विविध जागरूकता गतिविधियों का हुआ आयोजन, पर्यावरण-अनुकूल व सतत प्रथाओं को अपनाने का आह्वान.
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक पर्यावरण माह मना रहा है. इस अवसर पर संयंत्र व बोकारो नगर में पर्यावरण संरक्षण, सतत औद्योगिक प्रथाओं को प्रोत्साहित करने व पर्यावरणीय जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कॉन्फ्रेंस कक्ष संख्या-01 में ‘प्रदूषण नियंत्रण एवं अपशिष्ट प्रबंधन’ विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (इसीएस) राजेश श्रीवास्तव ने किया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन ने संयंत्र के समस्त कर्मियों से संचालन व अनुरक्षण गतिविधियों में पर्यावरण-अनुकूल व सतत प्रथाओं को अपनाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक दायित्व की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, महाप्रबंधक (इसीएस) प्रीति झा, उप महाप्रबंधक (इसीएस) नितेश रंजन सहित अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे. संयंत्र के विभिन्न विभागों से 35 प्रतिभागियों ने सहभागिता की. पर्यावरण संरक्षण, सतत औद्योगिक विकास व वैधानिक पर्यावरणीय अनुपालन सुनिश्चित करने में कर्मियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. सत्रों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण प्रणालियों, अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रियाओं, वैधानिक प्रावधानों व औद्योगिक संचालन में अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं पर विस्तृत व व्यावहारिक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का समन्वयन प्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) जय नारायण यादव व कनीय प्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) एसकेडी भौमिक ने किया. इससे पहले सोमवार को संयंत्र के मुख्य द्वार के समीप सहभागिता उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस) अनूप कुमार दत्त मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
