Bokaro News : स्टील चैंपियंस ट्रॉफी पर एचआरडी का कब्जा, एसएमएस न्यू बना उपविजेता

Bokaro News : सेक्टर चार स्थित क्रिकेट स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स की ओर से किया गया था आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 16, 2025 10:44 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स की ओर से आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट स्टील चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सेक्टर चार क्रिकेट स्टेडियम में एचआरडी व एसएमएस न्यू के बीच में खेला गया. एसएमएस न्यू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में पांच विकेट पर 109 रन बनायें, जिसमें मार्शल सोरेन 53 रन व नितेश तिवारी ने 22 रन बनाये. एचआरडी से गौतम ने दो, हरेंद्र व संदीप ने एक-एक विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए एचआरडी की शुरुआत काफी धीमी रही. लेकिन, शिवनाथ की तूफानी बल्लेबाजी के कारण एचआरडी ने एक बॉल रहते दो विकेट से मैच जीत लिया. शिवनाथ ने 46 रन व निशांत मिश्रा ने 24 रन बनाये. एसएमएस न्यू की तरफ से जेम्स व नितेश तिवारी ने दो-दो विकेट लिये. मैच के मैन ऑफ द मैच शिवनाथ रहे. डिप्लोमा इंजीनियर्स के संदीप कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों से नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों की कुल 28 टीमों ने भाग लिया था.

खेल की तरह सेफ्टी व उत्पादन पर भी फोकस करें कर्मी

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, (परियोजना) अनीश सेनगुप्ता, (बीजीएच) बीबी करुणामय उपस्थित रहे. प्रिय रंजन ने कर्मियों से खेल की तरह सेफ्टी व उत्पादन पर भी फोकस करें. कहा : कर्मी जिस तरह फीट होकर ज्वाइन करते हैं, मेरी कामना है कि वह ठीक उसी तरह रिटायर भी करें. मतलब, पूरी तरह सुरक्षित व स्वस्थ रहते हुए. विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण व उनके साथ महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध ) प्रभाकर कुमार उपस्थित रहे. सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए विजेता-उप विजेता टीम के साथ सभी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी. टूर्नामेंट की सफलता में नितेश कुमार सिंह, निखिल कुमार, प्रेमनाथ राम, चंदन सिंह, चंदन द्विवेदी, नरेद्र दास, लक्ष्मण कुमार, रत्नेश मिश्र, पप्पू यादव, सिद्धार्थ सेन, विश्वजीत मोहंती, रितेश कुमार, दीपक सिंह, चंद्रभान झा, रविशंकर, नितेश तिवारी की विशेष भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है