Bokaro News : जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 100 से अधिक मॉडल होंगे प्रदर्शित

Bokaro News : साइंस फॉर सोसाइटी व विज्ञान जागरण समिति झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के सफल संचालन के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल चार में मूल्यांकन कार्यशाला हुई.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 16, 2025 11:31 PM

बोकारो, साइंस फॉर सोसाइटी व विज्ञान जागरण समिति झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के सफल संचालन के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल चार में मूल्यांकन कार्यशाला हुई. सोसाइटी के वरिष्ठ परियोजना समन्वयक डॉ एमपी नायक ने समाज में विज्ञान की भूमिका व विज्ञान के मूल्यांकन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया. महासचिव राजेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों के भीतर वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता के बारे में बताया. वक्ताओं ने कहा कि 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रस्तुति होगी. विद्यार्थी इन्नोवेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर द बेनिफिट ऑफ सोसाइटी, स्मार्ट सॉल्यूशन टू रिड्यूस कार्बन फुटप्रिंट एंड प्रोटेक्ट ऑवर प्लेनेट व टेक्नोलॉजिकल इन्वेंशन फॉर हेल्थ विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे. प्राचार्य सह आयोजन अध्यक्ष एसके मिश्रा ने शिक्षक व निर्णायक मंडल को गुणवत्तापूर्ण, नवाचार-आधारित व समाजोपयोगी प्रोजेक्ट के निष्पक्ष चयन के लिए प्रेरित किया. मौके पर डॉ जेके सिंह, चंद्रशेखर कुमार, शशांक शेखर, एसके राय, एसपी सिंह, आरके कर, आरए सिंह, जेपी पांडेय, एसएस यादव, पीके इंदू, मुकेश कुमार, सीके सिंह, एसके नौटियाल व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है