Bokaro News : गोमिया के 72 आदिवासी गांवों का होगा विकास

Bokaro News : गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 8, 2025 11:21 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को डीसी के दिशा-निर्देश पर आदि कर्मयोगी अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया. बीडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा इस अभियान के लिए बोकारो जिला में 125 आदिवासी गांव चिह्नित किये गये हैं. इसमें गोमिया प्रखंड के 20 पंचायतों के 72 गांव शामिल हैं. इन गांवों में सर्वे कर हर क्षेत्र में विकास करने के लिए रोड मैप तैयार किया जायेगा. यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा. पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी इसे सफल बनाएं. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, जेएसपीएल, राजस्व, मनरेगा, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों के अलावा 20 पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

बेरमो के गंडके गांव का हुआ है चयन

फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान व रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ ने बताया कि अरमो के राजस्व गांव गंडके का चयन आदि कर्मयोगी अभियान के तहत किया गया है. इस गांव के लोगों तक सभी विभागों की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. मौके पर गीता सोय, अशोक कुमार गोप, उत्तम दास, सार्जन महतो, सुमित्रा कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहियाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है