Bokaro News : अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज करने की मांग

Bokaro News : बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 19, 2025 11:21 PM

फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जनसमस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. सदस्यों ने अपनी-अपनी पंचायतों की समस्याओं को उठाया. प्रमुख ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए शोकॉज करने की मांग की.

सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर आश्वासन

सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों को उच्च अधिकारियों तक अग्रसारित करने का आश्वासन दिया. प्रमुख ने कहा कि पंचायतों में अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, डॉ मनीष सिंह, पशुपालन पदाधिकारी सुजाता मुखर्जी, जीपीएस रवि सिंह, बीपीओ मिथिलेश पांडेय, सुबोध प्रजापति, पंचायत समिति सदस्य शंभू सोनी, दीपक गोप, नारायण महतो, राखी कुमारी, रूमा देवी, अमित कुमार, बैजू कुमार, अरुणा कुमारी सहित मनरेगा बीपीओ, कृषि विभाग के पदाधिकारी, पंचायत सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है