Bokaro News : गोमिया प्रखंड में 15 धान खरीद केंद्र खोलने की मांग

Bokaro News : गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में रबी फसल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 17, 2025 11:34 PM

गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को रबी फसल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि गोमिया प्रखंड में केवल दो धान खरीद केंद्र खोले जाने से किसानों को परेशानी हो रही है. कम से कम 15 केंद्र खोले जाये. बीडीओ महादेव महतो ने कहा कि पैक्स के अलावा एफपीओ भी धान खरीद केंद्र चला सकते हैं. इच्छुक एफपीओ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव दें. सीओ आफताब आलम ने कहा कि धान बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसान निबंधन कराने को लेकर आवेदन अंचल कार्यालय में दें. प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने कहा कि कृषि विभाग की तरफ से किसानों काे दूसरे राज्यों में विजिट कराया जाता है, उसमें गोमिया के किसानों की भागीदारी ज्यादा हो, क्योंकि यह आकांक्षी प्रखंड है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड में और कुछ क्रय केंद्र की खोलने की बात चल रही है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बबलू सिंह ने कहा कि ठंड को देखते हुए आलू की फसल में समय-समय पर पटवन करें, क्योंकि अगेती झुलसा बीमारी बढ़ जाता है. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीप नारायण रजवार, प्रखंड के सभी जनसेवक, जेएसपीएल के प्रबंधक रवि रंजन पांडे, बीआरपी किरण देवी व सुनीता देवी, किसान मित्र प्रकाश यादव, सरजू रविदास, बाबू दास मुर्मू, एटीएम शंकर यादव व कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है