Bokaro News : जनगणना कॉलम में कुड़मी जाति को शामिल करने की मांग

Bokaro News : राज्यपाल से जनगणना में कुड़मी जनजाति और कुड़माली भाषा के लिए अलग कॉलम रखने की मांग की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 2, 2025 11:39 PM

बेरमो, गोमिया के पूर्व विधायक और आजसू के महासचिव डॉ लंबोदर महतो सोमवार को रांची में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले और जनगणना में कुड़मी जनजाति और कुड़माली भाषा के लिए अलग कॉलम रखने की मांग की. साथ ही कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में और कुड़मी को जनजाति सूची में शामिल करने की मांग की. कहा कि झारखंड में 70% से अधिक लोग कुड़माली भाषा बोलते हैं, जो कि कुड़मी जनजाति की मातृभाषा रही है. वर्ष 1951 की जनगणना से इसका कोड विलुप्त कर दिया गया है. डॉ लंबोदर ने कुड़माली भाषा-साहित्य में नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को पीएचडी में पंजीकरण को लेकर हो रही परेशानी से भी अवगत कराया. मौके पर दीपक पुनअरिआर, डॉ उषा किरण, जगदानंद महतो, मुकेश महतो, आयुष नंदन, अभिषेक कुमार व मुकेश कुमार महतो भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है