Bokaro News : झारखंड में पूर्णकालिक अधिकरण गठन की मांग

Bokaro News : गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से मिले.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 11, 2025 10:28 PM

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से मिले और झारखंड में पूर्णकालिक अधिकरण के गठन की वकालत की. धनबाद के केंदुआडीह व आसपास क्षेत्रों में हो रहे जहरीले गैस रिसाव, विस्थापन व पुनर्वास को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने कहा कि झारखंड में पूर्णकालिक अधिकरण का गठन नहीं होने से कोयला क्षेत्र की समस्याएं बनी हुई हैं. विस्थापितों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है. जबकि देश के कई राज्यों में पूर्णकालिक अधिकरण का गठन हुआ है. केंदुआडीह व आसपास के क्षेत्रों में हो रहे जहरीली गैस रिसाव पर कहा कि दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं है. खनन गतिविधि पारदर्शी नहीं है. इसके कारण कई समस्याएं व परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं. इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. विस्थापितों के साथ अन्याय हो रहा है. विस्थापितों का पुनर्वास अति आवश्यक है. जान, जीविका, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर ध्यान रखा जाना चाहिए. कहा कि बीसीसीएल के काेयला की मांग में 20 प्रतिशत की कमी आयी है. मांग और सप्लाई पर ध्यान देने की जरूरत है. कोयला चोरी पर रोक लगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर कटिबद्ध है.

सांसद ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

गिरिडीह सांसद ने गुरुवार को नई दिल्ली के आंबेडकर हॉल में सांसद हेमा मालिनी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. कहा कि धर्मेंद्र अपनी अदाकारी और कलाकारी से जनमानस में अपनी अमिट छाप छोड़ गये हैं. श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा व राज्यसभा के कई सांसद व फिल्म जगत के लोग सहित अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है