Bokaro News : रोजगार की मांग को लेकर धरना का निर्णय

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब दुर्गा मंडप में मंगलवार को विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 9, 2025 10:40 PM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब दुर्गा मंडप में मंगलवार को विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक वाजिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. 15 सितंबर को डीवीसी के स्थानीय पावर प्लांट के मुख्य गेट पर रोजगार के मुद्दे को लेकर धरना देने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्लांट के अंदर कार्यरत ठेकेदारों व कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से स्थानीय के नाम पर बाहरी लोगों को रोजगार में रख कर उनका गेट पास बनाया जाता है. इस मुद्दे को लेकर भी घेराव आंदोलन किया जायेगा.बैठक में बालेश्वर यादव, के अंसारी, छात्रधारी, सुरेंद्र घांसी, ताहिर अंसारी, मिथिलेश रजवार, संदीप यादव, तहसीन कुरैशी, बबली अंसारी, नूर मोहम्मद, मुस्ताक अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है