Bokaro News : अतिक्रमण हटाने के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

Bokaro News : ललपनिया में स्थानीय लोगों और फुटपाथ दुकानदारों की बैठक रविवार को हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 24, 2025 10:22 PM

ललपनिया. अघनु मांझी चौक ललपनिया के समक्ष स्थानीय लोगों और फुटपाथ दुकानदारों की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता दिनेश कुमार मुर्मू और बबूली सोरेन ने की. प्रबंधन द्वारा बिना नोटिस दिये अतिक्रमण हटाने के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया और संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया. 14 सदस्यों की संयोजक मंडली का चुनाव भी किया गया. बैठक में इजहार अंसारी, जितेंद्र हेंब्रम, एतो मुरमू, रतिराम मरांडी, चंद्रदेव हेंब्रम, जगन मरांडी, मसुक अंसारी, राजेश मुरमू, बबलू हेंब्रम, मेराज अंसारी, संतोष मरांडी, कृष्णा मरांडी, अनिल हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है