Bokaro News : असंगठित वाहन चालकों के शोषण के खिलाफ आंदोलन का निर्णय
Bokaro News : सीसीएल सीकेएस की बैठक में असंगठित वाहन चालकों के शोषण के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के असंगठित वाहन चालकों के साथ रविवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की बैठक कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो ने की. मुख्य रूप से केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, जीएम यूनिट शाखा सचिव महेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित थे. अधिकारियों के अधीन चल रहे प्राइवेट वाहनों के चालकों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि संगठित रहे, तभी आपकी लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सकेगी. चालकों ने कहा कि वेज बोर्ड में हुए समझौते के तहत न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा व सुविधाएं नहीं दी जाती है. चालकों की समस्याओं पर प्रबंधन से वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
