Bokaro News : मिर्गी का दौरा पड़ने से सीसीएल कर्मी की मौत

Bokaro News : पिछरी निवासी सीसीएल कर्मी महेंद्र सिंह (45 वर्ष) की मौत सोमवार को हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 8, 2025 11:07 PM

फुसरो, पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी निवासी सीसीएल कर्मी महेंद्र सिंह (45 वर्ष) की मौत सोमवार को हो गयी. वह बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल परियोजना में कार्यरत थे. मृतक के पुत्र करण सिंह ने बताया कि वह पिता को ड्यूटी छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था. पुराना बीडीओ ऑफिस के समीप उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा. उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल करगली ले गये, जहां मौत हो गयी. बताया कि पिता को इससे पहले भी मिर्गी का दौरा पड़ा था, लेकिन इलाज के बाद ठीक हो गये थे.

आश्रित को नियोजन देने का आश्वासन

सूचना पाकर बेरमो थाना के एसआइ सचिन रौशन व एएसआइ मनोहर मंडल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन से वार्ता कर मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की. प्रबंधन ने कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आश्रित को नियोजन देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है