Bokaro News : राज्य स्तरीय खेल में डीएवी तेनुघाट के विद्यार्थियों ने जीते 85 पदक

Bokaro News : राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डीएवी तेनुघाट के विद्यार्थियों ने जीते 85 पदक जीते.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 25, 2025 11:57 PM

तेनुघाट. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 24 अगस्त के बीच कई डीएवी स्कूलों में हुआ. डीएवी तेनुघाट के 117 प्रतिभागियों ने विविध खेलों में भाग लिया और 37 स्वर्ण, 20 रजत व 28 कांस्य पदक जीते. कबड्डी में स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. तैराकी में चैंपियन रहा और ऐरोबिक गेम्स में पहली बार भाग लेकर तीसरे स्थान पर रहा. राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्कूल के 40 प्रतिभागियों ने स्थान बनाया है. सोमवार को विद्यालय परिसर में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. खेल शिक्षक सूरज कुमार की भी सराहना की.

पिट्स मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने भी जीते कई पदक

ललपनिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के विद्यार्थियों ने झारखंड गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय झारखंड राज्य गतका चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. 23 और 24 अगस्त को क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में मैथिली ठाकुर और धारा सिंह, लक्ष्मी कुमारी, खुशी कुमारी व संस्कृति कुमारी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. उत्कर्षवीर, अमित भूषण व साहिल सिंह ने रजत पदक जीते. बोकारो जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली पिट्स मॉडर्न स्कूल की छात्राओं की टीम उप विजेता रही. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने इन्हें सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है