Bokaro News : शीतलहरी से जनजीवन प्रभावित

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 20, 2025 11:29 PM

बेरमो कोयलांचल में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कनकनी व शीतलहरी के कारण लोगों को घरों में दुबकना पड़ रहा है. जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से राहगीरों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से कंबल उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार से तेज हवाओं के साथ शीतलहरी शुरू हो गयी. शनिवार को भी मौसम बदला हुआ था और ठंड भी बढ़ी रही.

दिन भर छाया रहा कुहासा

गांधीनगर व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को दिन भर कुहासा छाया रहा. सुबह विजिबिलिटी काफी कम थी. दिन में ही दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक कुहासा के कारण लाइट जला कर वाहन चलाते दिखे. बोकारो कोलियरी के सर्वे अधिकारी सुब्रतो राय ने बताया कि सुबह तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया.

दोपहर 12 बजे के बाद दिखी हल्की धूप

चंद्रपुरा क्षेत्र में ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. क्षेत्र में दोपहर 12 बजे के बाद हल्की धूप दिखी. ठंड के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही. बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने बताया कि कई जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है. कंबल आने के बाद उसका भी वितरण किया जायेगा. फिलहाल चंद्रपुरा के विकास सिनेमा हॉल, चंद्रपुरा स्टेशन, टी मोड़ व चंदुआडीह में अलाव की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है