Bokaro News : सीटीपीएस अधिकारियों और कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान
Bokaro News : सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्लांट एरिया में सफाई अभियान चलाया गया.
चंद्रपुरा, सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को प्लांट एरिया में सफाई अभियान चलाया गया. वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डाॅ डीसी पांडेय, वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष, उप महाप्रबंधक राजीव कुमार, अमित कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, राजीव रंजन ओझा, राजीव रंजन, मो. इम्तियाज, हरि मुकुंद प्रजापति, सत्येंद्र कुमार, कंचन स्मिता टोप्पो, प्रबंधक परविंद कुमार, राकेश श्रीवास्तव, अक्षय कुमार सहित अन्य अधिकारियों, कर्मियों व ठेका कर्मियों ने तेजस भवन, कैंटीन और आसपास के क्षेत्र में सफाई की. इधर, सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट की ओर से कमला माता पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उप कमांडेंट कैलाश यादव एवं सहायक कमांडेंट वखारे ऋषिकेश बसंत के नेतृत्व में कई जगहों की सफाई की गयी.
डीएवी स्वांग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
ललपनिया. डीएवी स्कूल स्वांग में सीसीएल कथारा क्षेत्र प्रबंधन की ओर से स्वच्छता ही सेवा विषय पर शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चारों हाउस के छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें विवेकानंद हाउस विजेता और नारायण दास ग्रोवर हाउस व दयानंद हाउस उपविजेता बना. मौके पर प्राचार्या डी बनर्जी, शिक्षक किशोर कुमार यादव, निर्मल बेहुरा, वीके राय, आरके अग्रवाल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
