Bokaro News: दामोदर नदी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , लोगों लगायी आस्था की डुबकी
Bokaro News: कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को तेलमच्चो पुल स्थित दामोदर नद में बड़ी संख्या में बोकारो-धनबाद समेत विभिन्न जगहों से आये श्रद्धालुओं ने आस्था को डुबकी लगायी. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. स्नान करने का यह सिलसिला अहले सुबह चार बजे से लेकर पूर्वाह्न 11 बजे तक चला.
स्नान ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को पैसा व अनाज दान भी किया. दामोदर तट पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. सूर्योदय के बाद दोपहर तक मेला भी लगा. दामोदर नदी में लगे भीड़ के कारण बोकारो धनबाद रोड में जाम लग गया था .मान्यताओं के अनुसार कार्तिक स्नान को पुण्य स्नान माना गया है. कहते हैं कि इस दिन नदी में नहाने से सारे कष्ट दूर होते हैं एवं फल की प्राप्ति होती है. इस अवसर पर श्याम आनंद आश्रम की ओर से दामोदर तट पर प्रसिद्ध लोक गायक हेमंत दुबे का भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किया.लोक गायक श्री दुबे ने भजनों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया. श्रद्धालुओं ने दामोदर स्नान के बाद दामोदर तट में बने श्री राम मंदिर में पूजा पाठ किया.श्याम आनंद आश्रम के सदस्यों की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया .जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर आश्रम के संचालक श्याम सुंदर गोस्वामी , मुखिया प्रिया देवी , झारखंड आंदोलनकारी पार्वती चरण महतो, पुपुनकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष केवट, सोमनाथ शेखर मिश्रा, कृष्ण चंद्र तूरी ,पूर्व मुखिया शिवलाल केवट, प्रो बंधु दा, राजेश गोप, सुबल महतो, लक्ष्मण महतो ,बैद्यनाथ गोप , भागवत प्रसाद ,मनोज महतो , निर्मल धीवर , रवि सिंह , प्रहलाद , पिंटू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
