Bokaro News : हाइवा के धक्के से भाकपा नेता की मौत
Bokaro News : बोकारो थर्मल में हाइवा की चपेट में आकर भाकपा नेता की मौत हो गयी.
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड के पास मंगलवार को एक खाली हाइवा जेएच 02बीपी 4606 की चपेट में आकर भाकपा नेता व गोविंदपुर ए के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो मनीरुद्दीन (65 वर्ष) की मौत हो गयी. वह प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग पौने आठ बजे बाइक जेएच 09एडब्ल्यू 7671 से ऐश पौंड स्थित कांटा घर जा रहे थे. कांटा घर से पूर्व हाइवा ने बाइक को धक्का मार दिया. हाइवा बाइक सहित भाकपा नेता को 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया. लोगों व मजदूरों के शोर मचाने पर चालक ने हाइवा को रोका और फरार हो गया. लोग मो मनीरुद्दीन को तत्काल डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाये. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको बोकारो रेफर कर दिया. बोकारो के एक निजी हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. धक्का मारने वाला हाइवा बरवाबेड़ा निवासी तौफिक अंसारी का है. मौत की खबर आते ही लोग ऐश पौंड में जमा हो गये. उग्र लोगों ने आधा दर्जन हाइवा के शीशे तोड़ डाले. इन वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी. यही नहीं, छाई ट्रांसपोर्टिंग और कांटा घर बंद करा दिया. बोकारो थर्मल, गांधीनगर, पेंक नारायणपुर थाना और कथारा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला.
मो मनीरुद्दीन की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण ऐश पौंड पहुंचे. हाइवा नंबर जेएच 02 बीपी 4606, जेएच 16 एफ 7450, जेएच 09 बीडी 0249, जेएच 09 बीबी 3247, जेएच 02 बीएस 9034, जेएच 09 बीबी 0249 के शीशे तोड़ डाले और टायरों की हवा निकाल दी. साथ ही छाई की ट्रांसपोर्टिंग और कांटा घर बंद करा दिया.बोकारो थर्मल, गांधीनगर, पेंक नारायणपुर थाना और कथारा ओपी की पुलिस ऐश पौंड पहुंची और स्थिति को संभाला. घटना की सूचना पाकर भाकपा नेता मो शाहजहां, बेरमो अंचल मंत्री ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, आजसू नेता मंजूर आलम, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, महबूब आलम, सी के मुखिया विकास सिंह, चंद्रदेव घांसी, अख्तर अंसारी, श्रवण सिंह आदि डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ऐश पौंड में शव रख कर दिया धरना
बाद में ग्रामीणों ने कांटा घर के पास शव को रख दिया और ऐश पौंड में धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा कि मो मनीरुद्दीन ऐश पौंड में कार्यरत 54 मजदूरों की समस्याओं को लेकर डीवीसी प्रबंधन व छाई का उठाव करने वाली कंपनियों का विरोध करते थे. छाई ढुलाई का कार्य करने वाली वर्तमान कंपनी के सुपरवाइजर सहित कुछ लोगों की आंखों में वह खटक रहे थे. यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है. मौके पर भाकपा नेता चंद्रशेखर झा, लखन लाल महतो, रामेश्वर साव, गणेश प्रसाद महतो, माले नेता विकास सिंह, जिप सदस्य शहजादी बानो, मो सुजायत, भागीरथ शर्मा, कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव सुषमा कुमारी, मुखिया अंजू आलम, कबिता कुमारी, रिंकू सिंह, रिजवान, रोशन आरा आदि मौजूद थे. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार भी बोकारो थर्मल पहुंचे. घटना के छह घंटे बाद डीवीसी के जीएम एएमएस राजेश विश्वास, डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा, सेफ्टी ऑफिसर अशोक कुमार चौबे घटनास्थल पहुंचे. वार्ता में ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने छाई का उठाव करने वाली कंपनी के स्थानीय सुपरवाइजर मुकेश पांडेय तथा हाइवा के मालिक मो तौफिक पर हत्या का केस दर्ज करने, डीवीसी से 51 लाख रुपया मुआवजा देने, मृतक के आश्रित को नियोजन, 50 हजार रुपया प्रत्येक माह देने तथा अंतिम संस्कार के लिए 55 हजार रुपये की मांग की. तीसरे दौर की वार्ता निदेशक भवन में हुई. इसमें तय हुआ कि मृतक के परिजनों को फरवरी तक 21 लाख रुपया मुआवजा छाई का उठाव करने वाली कंपनी देगी. अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार मृतक के परिजन को दिया जायेगा. मृतक के पुत्र को डीवीसी प्रबंधन एएमसी-एआरसी के तहत अस्थाई तौर पर नियोजन देगा. झारखंड सरकार द्वारा हिट एंड रन मामले में घोषित मुआवजा भी दिया जायेगा. इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
