Bokaro News : 15 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का धरना

Bokaro News : गैर मजरूआ जमीन किसानों को वापस करे सरकार : नुनूचंद

By MANOJ KUMAR | November 11, 2025 11:49 PM

Bokaro News : नावाडीह. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी नावाडीह अंचल परिषद की ओर से नावाडीह प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया. अध्यक्षता रसीद अंसारी ने की. मौके पर भाकपा बोकारो जिला सचिव व अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रीय परिषद सदस्य गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसान व मजदूर विरोधी हो गयी है. किसानों के गैर मजरूआ जमीन का ना तो रसीद काटा जा रहा है ना ही खेती के लिए जमीन वापस किया जा रहा है. अपने उपजाये फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसानों का खेती से मोहभंग हो रहा है. वहीं भाकपा अंचल सचिव नुनूचंद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा विनाशकारी नीति से जनता व देश को बचाने के लिए वैकल्पिक नीतियों को लाने की दिशा में पार्टी जन जागरण कार्यक्रम चला रही है. सरकार किसानों की जमीन को भूमि बैंक में रखकर दमनकारी नीति के तहत काम कर रही है. गैरमजरूआ जमीन को किसानों को सरकार जब तक वापस नहीं करेगी, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगी. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर डॉ अब्दुल कासीम, डॉ हनीफ अंसारी, रीतलाल महतो, चेतलाल महतो, अंतलाल महतो, मुकेश कुमार, बालेश्वर महतो, थानू महतो, जानकी महतो, पोखन महतो, तेजो महतो, कार्तिक महतो, मेधलाल महतो, रामचंद्र यादव, लखन महतो, महावीर महतो, रघुनाथ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है