Bokaro News : भाकपा ने बेरमो प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Bokaro News : मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन

By MANOJ KUMAR | November 13, 2025 11:54 PM

Bokaro News : फुसरो. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेरमो क्षेत्रीय परिषद की ओर से आंदोलन सप्ताह के तहत 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता जवाहर लाल यादव ने की. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से पूरे राज्य में मनाये जा रहे आंदोलन सप्ताह(सात से 15 नवंबर तक) के तहत जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि मईयां सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के 2500 रुपये प्रतिमाह करने और उन्हें प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक भुगतान की गारंटी सुनिश्चित की जाये, भूमि बैंक रद्द किया जाये एवं गैर मजरूआ जमीन की रसीद काटना चालू करने, 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी किसानों को दस हजार रुपये प्रतिमाह किसान पेंशन योजना लागू करने, सीसीएल और डीवीसी द्वारा किसानों की अधिग्रहीत जमीनों का उचित मुआवजा और नौकरी देने एवं आवश्यकता से अधिक अधिग्रहित जमीनों को किसानों को वापस करने, गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए अबुआ आवास और पीएम आवास बनाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था, सभी ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान कराने, पलायन पर रोकने के लिए राज्य के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने, रद्द किये जा रहे राशन कार्ड पर रोक लगाने, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गये प्रतिनिधियों को विकास के कार्यों के लिए राशि मुहैया कराने की मांग की गयी. मौके पर चंद्रशेखर झा, सुजीत घोष, आफताब आलम, बृजकिशोर सिंह, मो शाहजहां, गणेश महतो, जानकी महतो, खेमलाल महतो, अमृत महतो, भीमसेन सिंह, असीम तिवारी, मो कमाल, ललन प्रसाद, प्रद्युम्न सोनी, दिनबंधु गोस्वामी, बीके झा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है