Bokaro News : दुर्गा पूजा का चंदा वेतन से काटे जाने पर सहमति

Bokaro News : सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय स्थित सभागार में एसीसी सदस्यों के साथ जीएम संजय कुमार की बैठक हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 12:20 AM

कथारा, सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय स्थित सभागार में एसीसी सदस्यों के साथ जीएम संजय कुमार की बैठक हुई. दुर्गा पूजा का चंदा वेतन से काटने, दो अक्टूबर को दो पीएच पड़ने के कारण दूसरा पीएच छठ पूजा में देने और विजयादशमी के दिन कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में रावण दहन किये जाने पर सहमति बनी.

किसका, कितना कटेगा

दुर्गा पूजा को लेकर टीआर मजदूरों से 1500, एमआर कर्मचारियों से 2,000 और अधिकारियों से 3,000 रुपया चंदा लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसीसी सदस्य राजू स्वामी, शमसुल हक, बालेश्वर गोप, इकबाल अहमद, मथुरा सिंह यादव, पीके विश्वास, राजकुमार मंडल, धनंजय सिंह, शैलेश कुमार के अलावा प्रबंधन की ओर से एसओपी माधुरी मड़के, राहुल कुमार सिंह, मो फिरदौस आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है