Bokaro News : सांस्कृतिक संध्या में जमा रंग

Bokaro News : सीआइएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन संरक्षिका के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 12:23 AM

फुसरो, सीआइएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन संरक्षिका के स्थापना दिवस पर शुक्रवार की शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन बीएंडके ऑफिसर्स क्लब करगली में किया गया. उद्घाटन बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार सिंह, ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा व सीआइएसएफ कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया. संरक्षिका की सदस्यों और बच्चों ने नागपुरी नृत्य, बिहु, सम्बलपुरी व राजस्थानी नृत्य किया. बच्चियों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस की खूब सराहना हुई. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय सिंह सहित प्रबंधन व सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी थे. मंच संचालन निरीक्षक अजय कुमार सिंह, कुमारी आरती सिंह तथा महिला प्रधान आरक्षक पूनम ने किया.

ये थे उपस्थित

मौके पर आयोजन में संरक्षिका की अध्यक्ष ट्विंकल चौधरी, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, निरीक्षक निरीक्षक चंदन कुमार, शीला तोपो, अमित कुमार झा, धनंजय कुमार, कुमारी आरती सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, संदीप कुमार व अन्य जवानों के अलावा सीसीएल के डॉ संजय कुमार सिन्हा, डाॅ पुनीत कुमार, डाै साकेत सौरभ, डाॅ संतोष कुमार, बीसी शुक्ला आदि थे. बाद में मल्टी एजेंसी मीटिंग हुई, जिसमें सीआइएसएफ, स्थानीय पुलिस, प्रबंधन के अधिकारी, अन्य सुरक्षा एजेंसियों तथा एसआइबी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है