Bokaro News : स्कूल भवन क्षति की शिकायत पर डीसी ने लिया संज्ञान

Bokaro News : एसडीओ बेरमो को सोमवार को निरीक्षण कर दिया रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश

By MANOJ KUMAR | July 20, 2025 11:57 PM

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खखंड़ा का भवन क्षतिग्रस्त होने व नींव बह जाने के मामला पर उपायुक्त अजयनाथ झा ने संज्ञान लिया है. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को सोमवार को विद्यालय स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने विद्यालय भवन की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा कारणों से छात्र-छात्राओं के विद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने विद्यालय संचालन के लिए नजदीकी सुरक्षित भवन की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करने को कहा है.

शिक्षा विभाग से मामले में जवाब मांगा :

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से मामले में पूछा है कि किन परिस्थितियों में यह स्थिति उत्पन्न हुई और समय रहते विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत या कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. उन्होंने मामले में विद्यालय प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीआरपी – सीआरपी, बीइइओ व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी है. उपायुक्त ने कहा : शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की जवाबदेही तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है