Bokaro News : रोड सेल में कोयले की मांग को लेकर रोकी कोल ट्रांसपोर्टिंग

Bokaro News : तीन घंटे बाद प्रबंधन से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

By MANOJ KUMAR | November 28, 2025 12:41 AM

Bokaro News : फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना में लोकल सेल से जुड़े कोयला व्यवसायियों, ट्रक मालिकों ने गुरुवार को रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कोल ट्रांसपोर्टिंंग ठप कर दी. इससे परियोजना के चेकपोस्ट से मेन रोड तक वाहनों की कतार लग गयी. सेल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि लोकल सेल में कोयला उपलब्ध नहीं कराये जाने से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. कहा कि लदाई मजदूर, डीओ होल्डर, ट्रक मालिक के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. परियोजना में कार्यरत बीकेबी ट्रांसपोर्ट कंपनी नियम बदल कर अपने अनुसार लोकल सेल चलाना चाह रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लगभग तीन घंटे के बाद एसओ माइनिंग केएस गैवाल, एसओ(पीएंडपी) डीके सिन्हा, पीओ सुधीर कुमार सिन्हा, भू-राजस्व पदाधिकारी शंकर झा, मैनेजर चिंतामणि मांझी के साथ सेल कमेटी प्रतिनिधि की वार्ता हुई. इसमें रोड सेल में पूर्व की भांति कोयला उपलब्ध करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद कोल ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई. मौके पर राकेश कुमार सिंह, तरुण सिंह, मोनू सिंह, ललन सिंह, मनोज सिंह, गोलू सिंह, पंकज सिंह, बिट्टू पांडेय, विशाल सिंह, सोनू सिंह, कैलाश महतो, मुन्ना सिंह, राहुल कुमार, कुणाल सिंह, अंकु सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है