Bokaro News : सिटी सेंटर : दुकानदार से मारपीट व छिनतई, विरोध में बंद रखी दुकानें

व्यवसायियों ने सेक्टर चार थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 1:11 AM

Bokaro News : व्यवसायियों ने सेक्टर चार थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग Bokaro News : सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में शनिवार की सुबह जय तुलसी प्रतिष्ठान के संचालक के साथ मारपीट की घटना हुई. घटना के विरोध में आसपास के प्रतिष्ठानों के संचालकों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया. घटना की सूचना सेक्टर चार थाना को दी. जय तुलसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक गौतम जैन ने सेक्टर चार थाना को घटना की लिखित सूचना दी. बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की सुबह प्रतिष्ठान की साफ-सफाई कर रहे थे. उसी समय लगभग पंद्रह से बीस हथियारबंद लोग दुकान में जबरन प्रवेश कर गये. धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. राइफल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी. दुकान खाली करके जाने को कहा. इस क्रम में मेरे भतीजे वीर के गले से सोने की चेन व जेब से 16500 नकद छीन लिया. पुलिस आवेदन के आधार पर मारपीट के मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल सेक्टर चार सिटी सेंटर में व्यवसायी के साथ मारपीट के विरोध में एक दर्जन दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. बंद दुकान के समक्ष बैठे रहे. इधर, सेक्टर चार थाना प्रभारी मुन्ना रवानी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है