Bokaro News : सीआइएसएफ ने जब्त की अवैध कोयला लदी दो बाइक
Bokaro News : सीआइएसएफ ने चलाया छापेमारी अभियान
Bokaro News : सीआइएसएफ ने चलाया छापेमारी अभियान Bokaro News : फुसरो. सीआइएसएफ यूनिट सीसीएल करगली के उप कमांडेंट गारा अभिलाष व वरुण सिंह नेगी के निर्देश पर गुरुवार को सहायक कमांडेंट वर्पे सार्थक बाबाजी के नेतृत्व में क्यूआरटी व आसूचना बल सदस्यों ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दीनदयाल चौक फुसरो से दो मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से लगभग 400 किलोग्राम कच्चा कोयला लदा हुआ जब्त किया गया. साथ ही तारमी कोल डंप के समीप गुजांडीह बस्ती जाने वाले रास्ते से एक लावारिस अवस्था में खड़ी बाइक पाया गया. गश्ती दल ने मोटरसाइकिल व उसमें लदा कच्चा कोयला को क्रमशः बेरमो व चंद्रपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक संदीप कुमार, एसएस हेम्ब्रम, केके हरि, महिला प्रधान आरक्षक ममित कुमारी, सीमा कुमारी, आरक्षक अनूप कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
