Bokaro News : बोकारो थर्मल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

Bokaro News : संत पॉल माॅर्डन स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 22, 2025 11:04 PM

संत पॉल माॅर्डन स्कूल बोकारो थर्मल में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया चंदना मिश्रा, एसबीआइ के चीफ मैनेजर अमित कुमार, बीओआइ के मैनेजर राम रतन प्रसाद, स्कूल के निदेशक सुरेश गायकवाड़ व प्राचार्य नाइजेल फिलिप्स ने किया. छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां बांटी. निदेशक ने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम, भाईचारा और एकता का संदेश देता है. प्राचार्य ने कहा कि हमें अपने कार्यों से समाज को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन कुमार अनिष ने किया. मौके पर माले नेता विकास कुमार सिंह, बालेश्वर यादव, उप मुखिया देवंती देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है