Bokaro News : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
Bokaro News : डीएवी स्कूल तेनुघाट में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
डीएवी स्कूल तेनुघाट में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विषयों और चित्रकला पर विद्यार्थियों ने बनाये मॉडल प्रस्तुत किये. अतिथियों ने इसका अवलोकन किया. इससे पहले मुख्य अतिथि एसडीएम मुकेश मछुआ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि रश्मि अग्रवाल, डॉ जीएन खान, डी बनर्जी, आरके सिंह, तन्मय बनर्जी सहित तेनुघाटओपी प्रभारी भजन लाल महतो ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की. मौके पर बच्चों ने नृत्य और भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर लघु नाटक प्रस्तुत किया. माैके पर प्राचार्या स्तुति सिन्हा, शिक्षक संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
डीएवी स्वांग में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
डीएवी स्कूल स्वांग में गुरुवार को बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसकी शुरुआत वैदिक- हवन व मंत्रोचारण के साथ की गयी. सीसीएल कथारा के जीएम संजय कुमार, जीएम ऑपरेशन विनोद कुमार, एसओपी माधुरी मैडम, एएफएम राजीव रंजन, डीएवी झारखंड जोन आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी जीएन खान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है. प्रदर्शनी में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित व कला शिल्प से संबंधित विभिन्न प्रकार के कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये. बाल मेला में चाउमीन, मंचूरियन, फ्रूट सलाद, झालमूढ़ी, चाट, पानीपुरी, जूस, गुलाब जामुन, चॉकलेट आदि के स्टॉल बच्चों ने लगाये. प्रधानाचार्या डी बनर्जी ने कहा कि बच्चों की रचनात्मक की सराहना की. मौके पर अजय कुमार सिंह, डी घोष, बीआर महतो, हृदय महतो, सोनम मुर्मू, एस सामल, अनुसूया मोहंती, संध्या कुमारी, अंजू झा, प्रीति विश्वकर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
