Bokaro News : बेरमो विधायक की बेटी को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Bokaro News : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की बड़ी पुत्री अनाया सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी धर्मपत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने बधाई दी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 9, 2025 11:58 PM

बेरमो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की बड़ी पुत्री अनाया सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी धर्मपत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को बधाई व आशीर्वाद दिया. अनाया ने सीआइएससीइ (काउंसिल फाॅर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के 12वीं आर्ट्स के ह्यूमिनिटिज सब्जेक्ट में 99.25 फीसद अंक के साथ ऑल ओवर इंडिया में पांचवां स्थान हासिल किया था. अपने विद्यालय यूनिशन वर्ल्ड स्कूल उत्तराखंड में पहले स्थान पर रही थी. अनाया के पिता कुमार जयमंगल व मां अनुपमा सिंह ने कहा कि यह पल हमारे परिवार के लिए गौरवपूर्ण, प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है